छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'नागरिकता संशोधन अधिनियम लाकर हमने लोगों को बर्बरता से बचाया' - CAA पर राम विचार नेताम का ब्यान

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान रामविचार नेताम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का फायदा बताया है.

Ram Vichar Netam
राम विचार नेताम

By

Published : Jan 7, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST


सरगुजा: केंद्र सरकार के देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लाने के बाद से ही पूरे देश के लोगों में आक्रोश है. देश में विपक्ष और अन्य समूह इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं. साथ ही हिंसक प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस संबंध में अब बीजेपी अधिनियम पर फैल रहे भ्रम को हटाने की बात करते हुए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के फायदे के बारे में बताया है. इस दौरान विष्णुदेव साय भी उनके साथ मौजूद रहे.

CAA पर राम विचार नेताम का ब्यान

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान रामविचार नेताम ने कहा कि 'जिन लोगों के साथ अन्य देशों में बर्बरता हो रही थी और वो उस बर्बरता से तंग आकर भारत में आए, उन्हें भारत सरकार इस अधिनियम के जरिए नागरिकता देने जा रही है. विपक्ष इस मामले में भ्रामक स्थिति बनाकर लोगों को बरगला रहा है'.

CAA से किसी को कोई नुकसान नहीं

इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को राज्यसभा सांसद ने रखा और मीडिया के माध्यम से देश को यह बताने की कोशिश की कि इस अधिनियम से किसी की नागरिकता को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. बल्कि इससे बाहर से आए लोगों को नागरिकता मिलेगी, साथ ही विदेशी घुसपैठियों को देश से भागना पड़ेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details