सरगुजा: केंद्र सरकार के देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लाने के बाद से ही पूरे देश के लोगों में आक्रोश है. देश में विपक्ष और अन्य समूह इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं. साथ ही हिंसक प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस संबंध में अब बीजेपी अधिनियम पर फैल रहे भ्रम को हटाने की बात करते हुए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के फायदे के बारे में बताया है. इस दौरान विष्णुदेव साय भी उनके साथ मौजूद रहे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान रामविचार नेताम ने कहा कि 'जिन लोगों के साथ अन्य देशों में बर्बरता हो रही थी और वो उस बर्बरता से तंग आकर भारत में आए, उन्हें भारत सरकार इस अधिनियम के जरिए नागरिकता देने जा रही है. विपक्ष इस मामले में भ्रामक स्थिति बनाकर लोगों को बरगला रहा है'.