छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रियंका के आने से प्रभाव नहीं, कांग्रेसियों के चेहरे पर चमक: नेताम - राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर अशोभनीय बयान दिया है.

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम

By

Published : Mar 28, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. राजनीति में भाषा का स्तर कितना नीचे जाएगा कहना मुश्किल है. एक दूसरे को नीचा दिखाने का सिलसिला ऐसा चल पड़ा है कि मर्यादाओं की सीमाएं खत्म हो रही हैं.
सरगुजा क्षेत्र से आदिवासी भाजपा नेता जो भाजपा जनजातीय प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और राज्यसभा सांसद भी हैं, उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनीतिक प्रवेश और प्रभाव के सवाल पर बयान दिया है. रामविचार नेताम ने प्रियंका को लेकर अशोभनीय बात कही है.

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रियंका गांधी को लेकर अशोभनीय बयान दिया है.

रामविचार नेताम ने कहा के प्रियंका का प्रभाव कुछ नहीं है बल्कि उनके आने से बस कांग्रेसियों के चेहरे जरूर चमक रहे हैं, वो भी लोकसभा चुनाव तक चुनाव के बाद वो भी चमकना बंद हो जाएंगे. कई नेताओं ने प्रियंका के विषय में ऐसी बातें कही हैं.

रामविचार के इस बयान से सियासत गर्म हो चली है. कांग्रेस इस बयान की निंदा कर रही है और नारी का अपमान बता रही है. इस संबंध में पीसीसी प्रवक्ता जे पी श्रीवास्तव ने अफसोस जताते हुए कहा कि भाजपा के इतने सीनियर नेता का इस तरह का घटिया बयान भाजपा के चरित्र को दर्शाता है, उन्होंने निंदा करते हुए कहा की प्रियंका गांधी के आने से भाजपा बौखला गई है, इसी वजह से ऐसे बयान दे रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details