सीतापुर :अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है.22 जनवरी को विधि विधान के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी.इस ऐतिहासिक पल के समय समय लाखों श्रद्धालु अयोध्या में इकट्ठा होंगे.ऐसे में दूर-दूर से राम भक्त अयोध्या आने की तैयारियों में जुटे हैं. केंद्र सरकार ने इस आयोजन को लेकर लोगों से अपील की है कि अयोध्या में ज्यादा लोगों के रुकने और दूसरी चीजों की व्यवस्थाएं सीमित होने के कारण 22 जनवरी के दिन अपने आसपास के मंदिरों में जाकर उत्सव मनाएं.इसके बाद जब मौका मिले तो आराम से आकर रामलला के दर्शन करें. फिर भी कुछ भक्त राम के दर्शन के लिए लालायित हैं.ऐसे ही एक भक्त हैं विद्याधर कुमरा जो ओड़िसा से पैदल ही अयोध्या का सफर तय कर रहे हैं.
ओड़िसा से निकले पैदल विद्याधर :रामलला के दर्शन के लिए विद्याधर कुमरा ओड़िसा से पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. जिनसे रास्ते में ईटीवी की टीम ने मुलाकात की.विद्याधर जब सीतापुर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा.इस दौरान विद्याधर ने ईटीवी को बताया कि बचपन से ही वो अयोध्या में राममंदिर के बनने और फिर राम के दर्शन करने का सपना देख रहे थे.