सरगुजा: मंगलवार की सुबह से तेज धूप निकली थी, लेकिन दोपहर करीब 1 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगी. देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गये, फिर बारिश शुरू हो गई. अचानक शुरू हुई इस बारिश ने हवाओं को सर्द कर दिया है. सरगुजा का मौसम अब और ठंडा हो गया है.
देर शाम तक भी हल्की बारिश होती रही. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. अचानक हुई इस बारिश पर मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि मौसम में ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बन्स की वजह से हुआ है. अरब की खाड़ी में सक्रिय हुए चक्रवात की वजह से मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूरे उत्तरी छत्तीसगढ़ में इसका प्रभाव है. साथ ही यह पश्चिमी विक्षोभ झारखंड में भी सक्रिय है.