सरगुजा: इन दिनों सरगुजा भीषण गर्मी की चपेट से गुजर रहा है. तपिश गर्मी के बीच बुधवार की शाम अचानक आकाश में बादल छा गये और हवाएं बहने लगी. कुछ देर के बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश काफी तेज शुरू हुई, लेकिन 10 मिनट में ही बारिश बंद भी हो गई.
सरगुजा में थोड़ी देर की बारिश ने बढ़ाई उमस - अम्बिकापुर में बारिश
सरगुजा समेत पूरे छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रहा है. सरगुजा में 10 मिनट की बारिश ने उमस बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Weather Forecast: मुंगेली में 44 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
40 डिग्री सेल्सियस के पार अम्बिकापुर: अंबिकापुर का अधिकतम तपमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में 10 मिनट की बारिश ने आग में घी का काम कर दिया है. तेज गर्म जमीन पर हल्की सी बारिश से उमस बढ़ गई है और अब ये गर्मी शाम होने तक लोगों को परेशान कर रही है.
इस संबंध में हमने मौषम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गुरुवार को उत्तर भारत में जम्मू काश्मीर की ओर से पश्चिमी विछोभ सक्रिय हुआ है. इधर, बंगाल की ओर से भी नमी का प्रभाव था. इस कारण आज बारिश हो गई. एक सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण बारिश रात में भी हो सकती है.