छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा में थोड़ी देर की बारिश ने बढ़ाई उमस

By

Published : Apr 13, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा समेत पूरे छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रहा है. सरगुजा में 10 मिनट की बारिश ने उमस बढ़ा दी है.

surguja
सरगुजा मौसम

सरगुजा: इन दिनों सरगुजा भीषण गर्मी की चपेट से गुजर रहा है. तपिश गर्मी के बीच बुधवार की शाम अचानक आकाश में बादल छा गये और हवाएं बहने लगी. कुछ देर के बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश काफी तेज शुरू हुई, लेकिन 10 मिनट में ही बारिश बंद भी हो गई.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Weather Forecast: मुंगेली में 44 डिग्री के करीब पहुंचा पारा

40 डिग्री सेल्सियस के पार अम्बिकापुर: अंबिकापुर का अधिकतम तपमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में 10 मिनट की बारिश ने आग में घी का काम कर दिया है. तेज गर्म जमीन पर हल्की सी बारिश से उमस बढ़ गई है और अब ये गर्मी शाम होने तक लोगों को परेशान कर रही है.

इस संबंध में हमने मौषम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गुरुवार को उत्तर भारत में जम्मू काश्मीर की ओर से पश्चिमी विछोभ सक्रिय हुआ है. इधर, बंगाल की ओर से भी नमी का प्रभाव था. इस कारण आज बारिश हो गई. एक सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण बारिश रात में भी हो सकती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details