छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर नगर निगम के SLRM सेंटर का अध्ययन करने पहुंचा रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल - नवापारा एसएलआरएम सेंटर

अंबिकापुर नगर निगम के एसएलआरएम मॉडल का अध्ययन करने रायगढ़ की महापौर के साथ ही 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सरगुजा पहुंचा. रायगढ़ से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को स्वच्छता दीक्षा में नगर निगम के स्वच्छता के नोडल रितेश सैनी और अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया.

raigarh delegation
रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Nov 7, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में पहला स्थान बनाने वाले अंबिकापुर नगर निगम के एसएलआरएम मॉडल का अध्ययन करने रायगढ़ की महापौर के साथ ही 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सरगुजा पहुंचा. टीम में शामिल जनप्रतिनिधियों ने एसएलआरएम सेंटर के साथ ही सेनेटरी पार्क का अवलोकन किया. साथ ही कचरा संग्रहण से लेकर उनके अलग-अलग करने और अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी ली. जिसके बाद इस प्रक्रिया को अपने निगम में भी लागू करने की बात कही.

दरअसल, अंबिकापुर नगर निगम का एसएलआरएम मॉडल देशभर में सबसे सफल मॉडल है. स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रतिवर्ष इन्हीं एसएलआरएम के बदौलत नगर निगम देश में पहला स्थान हासिल करता है और इस बार भी नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल किया है. नगर निगम के इस सफल प्रोजेक्ट का अध्ययन करने देशभर के विभिन्न निकायों के लोग पहुंचते रहते हैं और इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम रायगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल सरगुजा पहुंचा.

पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन के दौरान घर पर बैठना किसी बुरे सपने से कम न था, धीरे-धीरे काम पर वापस लौट रही हैं मेड

रायगढ़ की महापौर जानकी कारजु के नेतृत्व में 10 एमआईसी सदस्य और एक विपक्ष के पार्षद शहर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद और नगर निगम आयुक्त हरेश मांडवी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि रायगढ़ में भी पिछले 3-4 वर्षों से एसएलआरएम सेंटर संचालित है, लेकिन कुछ कमियों के कारण उन्हें बेहतर सफलता नहीं मिल पा रही है. जानकारी के आभाव में उन्हें सही ढंग से कचरा कलेक्शन, उनका संधारण नहीं हो पाता है. यहीं वजह है कि उनके द्वारा संग्रहित किए गए कचरे बर्बाद हो जाते हैं. उनकी बिक्री नहीं हो पाती है और यूजर चार्ज वसूलने में भी सफलता नहीं मिल पा रही है.

दिया गया प्रशिक्षण
रायगढ़ से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को स्वच्छता दीक्षा में नगर निगम के स्वच्छता के नोडल रितेश सैनी और अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्हें वर्ष 2014 से लेकर अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किस तरह उन्होंने कचरा कलेक्शन से लेकर यूजर चार्ज एकत्रित करने और कचरे से कमाई में सफलता हासिल की और आज देश में नंबर वन का खिताब हासिल किया है.

टीम ने की कार्यों की सराहना
महापौर जानकी कारजु के नेतृत्व में पहुंची टीम ने डीसी रोड एसएलआरएम सेंटर, नवापारा एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया और सेनेटरी पार्क का भ्रमण कर यहां चल रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अंबिकापुर के सभी जनप्रधिनिधियों, जनता, स्वच्छता दीदियों, अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता के कार्य हेतु बधाई देते हुए कार्यों की सराहना की और उन्होंने भविष्य में फिर से मदद की अपील की.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details