सरगुजा :जिले में कोरोना पॉजिटिव केस अब तक नहीं मिले हैं और फिलहाल जिला पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन आगे आने वाली चुनौती से निपटने के लिए रघुनाथ जिला चिकित्सालय को कोविड 19 के लिए 100 बिस्तर वाले अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इस अस्पताल में इस तरह के मरीजों के उपचार के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और यह अस्पताल अगले तीन से चार दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा.
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग के लिए सरगुजा में भी व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. 120 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया जा चुका है. हालांकि अब तक सरगुजा में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर जिला अस्पताल को कोविड 19 हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है.
यह कोविड 19 हॉस्पिटल अगले तीन से चार दिनों में तैयार हो जाएगा. इस अस्पताल में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए 100 बिस्तर अस्पताल की व्यवस्था की जा रही है और भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए अलग दरवाजे है तो डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी अलग अलग दरवाजे है.