छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में 3 हजार किसानों से 17 लाख क्विंंटल से अधिक की धान खरीदी - किसानों को भुगतान किया गया

छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य पूरा कर लिया है. सरगुजा जिले में तकरीबन 3 हजार किसानों ने धान बेचा है. जिला सहकारी केन्द्र बैंक से मिली जानकारी के अनुसार बैंक शाखा उदयपुर अंतर्गत 7 हजार 74 किसानों ने 70 करोड 63 लाख 42 हजार 697 रुपये की भुगतान किया गया है.

purchase-more-than-17-lakh-quintals-of-paddy-from-3-thousand-farmers-in-sarguja
सरगुजा में 3 हजार किसानों से 17 लाख क्विंंटल से अधिक की धान खरीदी

By

Published : Jan 30, 2021, 4:32 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग 90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का लक्ष्य पूरा कर लिया है. सरगुजा जिले में तकरीबन 3 हजार किसानों ने धान बेचा है. 2020-21 में जिले में समर्थन मूल्य पर 17 लाख 60 हजार 340 क्विंटल धान की खरीदी की गई है. पंजीकृत 38 हजार 520 किसानों में से 35 हजार 6 किसानों ने 43 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य में धान बेचा है.

सरगुजा में 3 हजार किसानों से 17 लाख क्विंंटल से अधिक की धान खरीदी

पढ़ें: धान खरीदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी का सरकार के खिलाफ हल्लाबोल

2920 पंजीकृत ऐसे किसान हैं, जिनका धान अब तक नहीं खरीदा जा सका है. हालांकि तय सीमा में अब भी 2 दिन का समय शेष है, लेकिन इसके लिए शनिवार और रविवार को भी धान खरीदी केंद्र खोलने होंगे. फिर वर्किंग दिवस में इन किसानों के धान खरीदे जाएंगे.

70 करोड 63 लाख 42 हजार 697 रुपये का भुगतान

जिला सहकारी केन्द्र बैंक से मिली जानकारी के अनुसार बैंक शाखा उदयपुर अंतर्गत 7 हजार 74 किसानों ने 70 करोड 63 लाख 42 हजार 697 रुपये का भुगतान किया गया है.

  • उदयपुर शाखा अंतर्गत 3 हजार 149 किसानों ने 27 करोड 64 लाख 38 हजार 900 रुपये का भुगतान
  • अम्बिकापुर शाखा अंतर्गत 7 हजार 92 किसानों ने 71 करोड 31 लाख 10 हजार 558 रुपये का भुगतान
  • बतौली शाखा अंतर्गत 4 हजार 408 किसानों ने 41 करोड 41 लाख 93 हजार 971 रुपये का भुगतान
  • लखनपुर शाखा अंतर्गत 7 हजार 411 किसानों ने 64 करोड 8 लाख 62 हजार 584 रुपये का भुगतान
  • कमलेश्वरपुर शाखा अंतर्गत 951 किसानों ने 9 करोड 83 लाख 844 रुपये का भुगतान
  • धौरपुर शाखा अंतर्गत 4 हजार 921 किसानों ने 48 करोड 22 लाख 12 हजार 241 रुपये का भुगतान किया गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य में धान की खरीदी 1 दिसंबर से राज्यभर में शुरू हुई थी. छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग 90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी पूरी कर ली है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details