सरगुजा : दीक्षांत समारोह स्थगित किए जाने पर सरगुजा विश्वविद्यालय में छात्रों और NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया.
NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति से इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शकारियों ने कुलपति पर लापरवाही और रुपए के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा पहली बार अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा था. स्थापना के 10 वर्ष बाद आयोजित इस दीक्षांत समारोह को लेकर छात्रों में काफी उत्साह का माहौल था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूजीसी के चेयरमैन डीपी सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उईके करने वाली थी.
इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह समेत संभाग के अन्य मंत्रियों को भी अतिथि के रूप में शामिल किया गया था.
पढ़ें :सरगुजा : नसबंदी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत
जनवरी माह में किया जाएगा आयोजन
16 दिसंबर को सुबह अचानक सभी को खबर मिली कि दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है. जिसकी वजह बताई गई कि शासकीय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से राज्यपाल का कार्यक्रम में आना संभव नहीं हो सका. जिस वजह से दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है और अब यह दीक्षांत समारोह जनवरी माह में किया जाएगा.