अंबिकापुर : देश में कई जगहों से मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. ऐसे में जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने मॉब लिंचिंग का विरोध करते हुए इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
अंबिकापुर : मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - मुस्लिम समाज
मुस्लिम समाज के लोगों ने मॉब लिंचिंग का विरोध करते हुए इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मॉब लिंचिंग का विरोध भी किया है.
मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस
मुस्लिम समाज के लोगों ने जयस्तंभ चौक स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों ने कहा कि, 'हम देश में शांति और सद्भावना चाहते हैं और इस तरह की घटनाओं का विरोध करते हैं'.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST