सरगुजा :रेत के अवैध उत्खनन और छोटे वाहन मालिकों पर (Protection of sand mafia in Surguja) कार्रवाई के विरोध में भाजपा और वाहन स्वामी अब सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. आज सौ से अधिक ट्रैक्टर और टिपर लेकर लोग शहर में निकल पड़े और कमिश्नर कर्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कमिश्नर कार्यालय के बाहर ही लोग धरने पर बैठ गये. इसके बाद डिप्टी कमिश्नर ने कार्यालय से बाहर आकर आंदोलनकारियों से ज्ञापन लिया.
सरगुजा में रेत माफिया को संरक्षण और छोटे वाहनों पर कार्रवाई का विरोध, सौ से अधिक ट्रैक्टर से पहुंचे कमिश्नर ऑफिस - सरगुजा क्राइम न्यूज
Protection of sand mafia in Surguja : सरगुजा में रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके विरोध में आज सैकड़ों ट्रैक्टर मालिकों ने कमिश्नर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.
भाजपा ने प्रेस वार्ता कर पहले ही किया था आगाह
दरअसल संभाग में रेत माफियाओं द्वारा नदियों का दोहन, सीएम के आदेश के बाद छोटे रेत व्यवसायियों पर प्रशासन की कार्रवाई, नदियों का दोहन जैसे तमाम मुद्दों पर भाजपा आंदोलन शरू कर चुकी है. इस संबंध में पहले ही भाजपा ने प्रेस वार्ता कर सरकार को आगाह किया था. फिलहाल कमिश्नर को ज्ञापन देकर मांग की गई है. साथ ही 10 दिनों में अवैध उत्खनन बंद कराने की मांग की है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने की सूरत में विपक्ष ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.