सरगुजा:आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की है. इस बीच खास बात ये है कि हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने वाला हर व्यक्ति एक सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है. यह सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. भाजपा आईटी सेल के संयोजक से इस विषय में ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे सर्टिफिकेट डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है.
हर घर तिरंगा अभियान का सर्टिफिकेट सेल्फी का भी ऑप्शन:हर घर तिरंगा अभियान में दो तरह की चीजें हैं. एक तो घर में तिरंगा झंडा लगाना है. दूसरा तिरंगे के साथ सेल्फी लेना है. इन दोनों ही कार्यक्रमों का ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है. इस सर्टिफिकेट को यादगार बनाने को आप रख सकते हैं. ताकि भविष्य में यह याद किया जा सके की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ कुछ इस तरह मनाई गई थी.
यह भी पढ़ें;सीएम भूपेश बघेल ने लॉन्च की हमर तिरंगा अभियान फिल्म
ऐसे करें डाउनलोड:आइए जानते हैं कैसे मिलेगा हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट. हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिये आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउसर में www.harghartiranga.com टाइप करना है. इस वेबसाइट को ओपन करना है. ध्यान दें कि इसमें आजादी के अमृत महोत्सव के लोगों के साथ मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार भी लिखा होगा.
इन स्टेप्स को करें फॉलो:
- सबसे पहले वेबसाइट harghartirang.com पर जाएं.
- अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ एक प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें.
- फिर अपने Google अकाउंट के जरिए लॉग इन करें.
- फिर आधिकारिक साइट पर अपने लोकेशन का एक्सेस दें.
- इसके बाद अपने लोकेशन पर ध्वज को पिन करें.
- लोकेशन पिन करने के बाद, आपको सर्टिफिकेट मिलेगा.
- फिर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें और आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा.
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की अपील:भाजपा आईटी सेल के संयोजक दुर्गा दास इस पूरे प्रोसेस को समझाते हुये कहते हैं "हर व्यक्ति से प्रधानमंत्री जी ने अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है. हर घर तिरंगा अभियान में सभी शामिल हों. ऑनलाइन सर्टिफिकेट एक बेहतर पहल है. हर चीज आज डिजिटल हो गई है. सभी सर्टिफिकेट भी डाउनलोड करने की पूरी कोशिश करें."