सरगुजा : बनारस रोड स्थित BTI ग्राउंड में संभाग के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इसमें संभाग के सभी सेवा सहकारी समिति के अधिकारी-कर्मचारी और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए.
वादा निभाओ प्रदर्शन सरगुजा प्रदर्शन कर रहे लोग तीन मांगों को लेकर यहां इकट्ठे हुए थे. समितियों के लोग 20 सालों से समान कार्य, समान वेतन और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. विपक्ष में रहे कांग्रेस की सरकार ने आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार बनते ही मांगें पूरी कर दी जाएगी.
प्रदेश में 1333 संचालित
प्रदेश में फिलहाल 1333 सहकारी समिति संचालित हैं, जिसके माध्यम से धान खरीदी, खाद बीज का वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं.
सरकार से वादा निभाने की अपील
आदिम जाति सेवा कर्मचारी संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार आएगी, तो आपकी मांगें पूरी की जाएंगी. मौजूदा सरकार से वादा निभाने की अपील करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़े : ETV भारत से अमरजीत ने कहा- जो जहां रहेगा, उसे वहीं पर मिलेगा राशन
मंत्री ने दिया आश्वासन
समिति के लोग मंत्री टीएस सिंहदेव के पास पहुंचे और वादा निभाने की मांग की है. सिंहदेव ने कहा कि समिति की मांग जायज है. सरकार को अब तक 50 करोड़ की व्यवस्था कर देनी चाहिए थी. वह सरकार से मांग करेंगे कि मांगों को जल्द पूरा किया जाए.