सरगुजा: अंबिकापुर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वैक्सीन और टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी जोश है. सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर अलग नजारा देखने को मिला. ग्रामीणों ने सेंटर के बाहर पारंपरिक नृत्य कर्मा की प्रस्तुति की. साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले हेल्थकर्मियों का स्वागत किया.
सरगुजा: टीककरण सेंटर के बाहर कर्मा नृत्य की प्रस्तुति - टीकाकरण
सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर कर्मा नृत्य की प्रस्तुति की गई. मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर फोटो शेयर की है.
सरगुजा कर्मा नृत्य
कर्मा नृत्य की तस्वीरें प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लिखा है कि, 'CHC सीतापुर, सरगुजा में टीकाकरण की प्रक्रिया को शुरुआत परंपरागत कर्मा नृत्य से हुई. महामारी को जड़ से मिटाने की शुरुआत इस उल्लास के साथ हुई. जिससे सभी के मनोबल और उत्साह में वृद्धि हुई'
ये है तैयारी-
- प्रदेश में कुल 1349 वैक्सीनेशन सेंटर.
- पहले चरण में 99 केन्द्रों का होगा इस्तेमाल.
- प्रत्येक केन्द्र में 5 लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
- करीब 75 फीसदी महिलाओं की ड्यूटी लगेगी.
- स्वास्थ्य विभाग के काम में महिलाओं का रहा अहम रोल.
- 96 फीसदी लोगों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST