सरगुजा: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए लेबर कोड बिल समेत कोयला उद्योग के निजीकरण, बिक्री को लेकर 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. ये विरोध प्रदर्शन 3 फरवरी को किया जाएगा. जिला समेत प्रदेश स्तर पर जुलूस, रैली और धरना प्रदर्शन कर विरोध दिवस मनाया जाएगा.
विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील
केंद्र द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों का भी विरोध किया जाएगा. एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों में एटक समेत एचएमएस, सीटू, इंटक और एसईकेएमसी द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. एटक के एसईसीएल स्तरीय महासचिव हरिद्वार सिंह ने विरोध प्रदर्शन को लेकर नेताओं से चर्चा हुई है. संयुक्त मोर्चा के सभी नेताओं ने एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में अपने-अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दे दिया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 3 फरवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं. सभी नेताओं ने कोयला श्रमिकों से भी अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें.