छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: मैनपाट महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक - मैनपाट महोत्सव की तैयारी

अंबिकापुर में तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाने वाला है. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. मैनपाट महोत्सव 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा.

mainpat festival
मैनपाट महोत्सव

By

Published : Jan 30, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर में 12 से 14 फरवरी तक मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाने वाला है. महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. महोत्सव में दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है. सड़क के किनारे साफ-सफाई के साथ दीवारों और पेड़ों पर रंग-रोगन का काम किया जा रहा है. सड़क के किनारे दीवारों पर राम वनगमन पथ और लोक संस्कृति पर आधारित पेंटिग बनाई जा रही है.

दीवारों पर पेड़ों की चित्रकारी

पढे़ं-30 जनवरी : जब मौत के कुहासे ने शाम में ही पूरे देश को स्याह कर दिया

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन-

  • कठपुतली नृत्य
  • शिव झांकी
  • लेजर लाइट साउंड शो
  • मेला
  • बोटिंग
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुति
    राम वनगमन पथ की पेंटिंग

पहला दिन 12 फरवरी

  • मैनपाट महोत्सव के पहले दिन दोपहर 2 से 2ः30 बजे तक तिब्बती समाज का कार्यक्रम होगा.
  • 2ः30 से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अंजना दास की प्रस्तुति होगी.
  • 3ः30 से 4 बजे तक मदारी आर्ट्स का नुक्कड़ नाटक दिखाया जाएगा.
  • शाम 4 से 5 बजे तक उत्कृष्ट शौला दल का प्रदर्शन होगा.
  • शाम 5 से 6 बजे तक स्तुति जायसवाल और शीतल यादव की प्रस्तुति रहेगी.
  • 6 से 7 बजे तक छत्तीसगढ़ के लोक गायक दिलीप षडंगी अपनी प्रस्तुति देंगे.
  • रात 7 से 8 बजे तक पंजाबी सिंगर करन रंधावा प्रस्तुति देंगे.
  • रात 8 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव एंड ग्रुप की प्रस्तुति होगी.
    मैनपाट महोत्सव की तैयारी

दूसरा दिन 13 फरवरी

  • दोपहर 2 से 2ः30 बजे तक स्वप्निल जायसवाल और अपने साथियों के साथ प्रस्तुति देंगे.
  • 2ः30 से 3 बजे तक कोटवार समूह का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
  • दोपहर 3 से 3ः30 बजे तक उत्कृष्ट सुग्गा दल का प्रदर्शन होगा.
  • 3ः30 से 5 बजे तक पहाड़ी कोरवा, नगेशिया और माझी-मझवार सम्मेलन का आयोजन होगा.
  • शाम 5 बजे से 5ः30 बजे तक पियानो वादक रजी मोहम्मद और उनके साथी की प्रस्तुति रहेगी.
  • शाम 5ः30 से 6 बजे तक अजय अटपटू एंड ग्रुप का लॉफ्टर शो का कार्यक्रम होगा.
  • शाम 6 से 6ः30 बजे तक पंखिड़ा फेम राजेश मिश्रा की प्रस्तुति रहेगी.
  • शाम 6ः30 से 7ः30 बजे तक लोकरंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी.
  • रात 7ः30 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह की प्रस्तुति होगी.
    सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

तीसरा दिन 14 फरवरी

  • आखिरी दिन 2 बजे से 3 बजे तक मनप्रीत सिंह और साथियों का कार्यक्रम होगा.
  • दोपहर 3 से 3ः30 बजे तक आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर का कविता पाठ चलेगा.
  • दोपहर 3ः30 से 4 बजे तक शताक्षी वर्मा की प्रस्तुति रहेगी.
  • शाम 4 बजे से 5 बजे तक उत्कृष्ट करमा दल का प्रदर्शन होगा.
  • शाम 5 से 5ः30 बजे तक नासिर और निन्दर सुफियाना ग्रुप की प्रस्तुति होगी.
  • शाम 5ः30 से 6 बजे तक गायक घनश्याम महानन्द की प्रस्तुति होगी.
  • शाम 6 से 7 बजे तक अनुज शर्मा का नाइट कार्यक्रम होगा.
  • रात 7 बजे से 8ः30 बजे तक कैलाश खेर की प्रस्तुति रहेगी.
  • 8ः30 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार काजल राघवानी की प्रस्तुति होगी.
    सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details