सरगुजा:अम्बिकापुर में प्री मानसून ने दस्तक दे दी (Pre monsoon knock in Surguja) है. बीते कई दिनों से तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान थे. लेकिन शुक्रवार की शाम 5 बजे अचानक मौसम ने अपना रुख बदला... और तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई.
आंधी-तूफान के साथ बारिश: सरगुजा में शाम 5 बजे के बाद लगातार बादल गरजते रहे. तेज आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम के बदले मिजाज ने सरगुजा में गर्मी से राहत दी. क्योंकि बीते कई दिनों से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. अब प्री मानसून की दस्तक से मौसम में ठंडक आई है. लेकिन अगर यह बारिश ज्यादा देर नहीं हुई तो फिर उमस के कारण गर्मी और अधिक बढ़ जाएगी.