सरगुजा : मैनपाट के नर्मदापुर में 40 घंटे से लाइट नहीं है. बिजली नहीं होने से यहां के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की स्थिति ऐसी है कि लोगों का मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मैनपाट के ग्रामीणों ने मोबाइल चार्ज करने का अनोखा सिस्टम बनाया है. यहां के लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए सामूहिक जुगाड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं. सरगुजा के मैनपाट में बीते दो दिनों से बिजली सप्लाई बाधित है. गर्मी के मौसम में बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
बिजली गुल, जुगाड़ से लोग कर रहे मोबाइल चार्ज:बिजली नहीं होने से सरगुजा के मैनपाट में लोगों को दिक्कत हो रही है. लोग जुगाड़ से अपना काम चला रहे हैं. ग्रामीणों ने मोबाइल चार्ज करने का सामूहिक जुगाड़ बनाया है. यहां एक जेनरेटर से कनेक्शन लेकर पावर बोर्ड तैयार किया गया है. जिसमें इस बोर्ड के जरिए एक साथ कई सारे मोबाइल चार्ज किए जा रहे हैं. इस काम को एक युवक कर रहा है. जुगाड़ के जरिए मोबाइल चार्जिंग की यह तस्वीर वायरल हो रही है.
जुगाड़ से मोबाइल चार्जिंग: सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के मुताबिक एक युवक जेनरेटर से पावर कनेक्शन लिया है. उसके बाद उसने एक पावर बोर्ड में कई प्वाइंट लगाए हैं. इन बिजली के प्वाइंट से वह एक बोर्ड के जरिए कई मोबाइल चार्ज कर रहा है. जिसके बाद हमने फोन पर जानकारी ली. फोन पर युवक ने बताया कि "यहां बीते दो दिनों से लाइट नही है. जिसकी वजह से लोगों को मोबाइल डिस्चार्ज हो गया. उसके बाद उसने मोबाइल चार्जिंग की यह तरकीब निकाली. ताकि लोगों को कम्यूनिकेशन बना रहे".
आंधी तूफान ने बिगड़ा खेल:मैनपाट के नर्मदापुर में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया है कि" यहां बीते 40 घंटे से लाइन नहीं है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों आंधी तूफान में यहां कई जगहों पर पेड़ गिर गए थे. जिससे विद्युत आपूर्ति सेवा प्रभावित हुई है. यही वजह है कि यहां बीते 40 घंटों से लाइन नहीं है. अभी तक बिजली व्यवस्था बाधित है.