सरगुजा में छठ पूजा की थीम पर सजा मतदान केन्द्र, इसी सेंटर पर डिप्टी सीएम सिंहेदव ने की वोटिंग, मतदान के बाद लोग ले रहे सेल्फी - डिप्टी सीएम ने भी परिवार के साथ किया मतदान
सरगुजा में छठ पूजा की थीम पर मतदान केन्द्र को सजाया गया है. इस मतदान केन्द्र में लोग मतदान के बाद सेल्फी लेते नजर आए. इसी मतदान केन्द्र में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी परिवार के साथ मतदान किया है.
अंबिकापुर:छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. खास बात यह रही कि पोलिंग बूथों को जिला प्रशासन ने आकर्षक रुप दिया ताकि वोटर्स बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान करें. सरगुजा में छठ पूजा की थीम पर मतदान केन्द्र को सजाया गया. इस मतदान केंद्र में सेल्फी कॉर्नर भी बनाया गया. मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी लेते नजर आए. इसी मतदान केन्द्र में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी मतदान किया.
छठ पूजा की थीम पर मतदान केंद्र : अंबिकापुर जिले की कन्या महाविद्यालय में बने पोलिंग बूथ को छठ पूजा की थीम पर सजाया गया है. मतदाता भी इस थीम से आकर्षित हो रहे हैं. निर्वाचन टीम के इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी अपने पूरे परिवार के साथ इस पोलिंग बूथ में पहुंचे और मतदान किया. मतदान के बाद टीएस सिंहदेव ने भी अपनी तस्वीर शेयर की.
सरगुजा संभाग में दूसरे चरण के मतदान में वोटिंग हो रही है. अंबिकापुर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रही है. जिले के लुंड्रा विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला है. यहां बीजेपी से पूर्व मेयर प्रबोध मिंज हैं. वहीं, कांग्रेस से विधायक प्रीतम राम चुनावी मैदान में हैं. जिले की हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर में कांग्रेस से टीएस सिंहदेव और बीजेपी से राजेश अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही सीतापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत हैं. वहीं, बीजेपी से रामकुमार टोप्पो प्रत्याशी हैं.