सरगुजा : कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से हजारों मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं. प्रवासी मजदूरों की समस्या और उनकी घर वापसी को लेकर जमकर सियासत हो रही है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मजदूरों के लिए भेजी गई बसों पर जमकर सियासत हुई. कुछ इसी तरह का इल्जाम अब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भी लग रहे हैं. प्रदेश सरकार की मजदूरों के प्रति मंशा पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि अंबिकापुर में पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा का एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.
दरअसल, भाजपा किसान मोर्चा ने मजदूरों को उनकी राज्यों की सीमा तक पहुंचाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है. जिसके तहत किसानों के ट्रैक्टर से मजदूरों को 25 किलोमीटर तक पहुंचाना है, ताकि मजदूर अपने राज्य की सीमा के नजदीक पहुंच सकें, लेकिन शनिवार को अंबिकापुर के बंगाली चौक पर पुलिस ने भाजपा के ट्रैक्टर को ही जब्त कर लिया था. जिसके बाद भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता गुस्से में हैं. बीजेपी ने ट्रैक्टर जब्त किए जाने पर विरोध जताया है और सत्ता के इशारे पर उन्हें जानबूझकर परेशान किए जाने का आरोप लगाया है.