सरगुजा:अंबिकापुर के नवागढ़ में स्थित मां महामाया मंदिर का प्रवेश द्वार बनाने को लेकर राजनीति गर्मा गई है. दरअसल 5 अप्रैल को मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण समिति जागरण यात्रा निकाल रही है. जो मल्टीपरपज स्कूल के मैदान से निकल कर यात्रा सरगुजा सदन में आयोजित नगर निगम की सामान्य सभा का घेराव करेगी. इस मामले में मेयर का कहना है कि शासन से राशि स्वीकृत हो चुकी है और प्रशासकीय स्वीकृति के लिए नगर निगम ने ड्रॉइंग डिजाइन और प्राकलन तैयार कर शासन को भेज दिया है. निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही महामया द्वार ही नही बल्कि पूरे कॉरीडोर का काम शुरू हो जायेगा.
नवरात्र के पहले दिन पास हुआ प्रस्ताव:इस मामले को लेकर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि "भाजपा महामाया मंदिर प्रवेश द्वार को लेकर कोरी राजनीति कर रही है. भाजपाइयों के लिए मंदिर आस्था का नहीं, बल्कि भावनाओं से खेलने का माध्यम रहा है. कांग्रेस पार्टी और नगर निगम महामाया मंदिर के भव्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए लगातार प्रयास भी कर रही है. सबकी आराध्य मां महामाया के मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार के साथ साथ महामाया मन्दिर द्वार से मन्दिर तक भव्य कॉरिडोर बने इसके लिए चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 22 मार्च को ही मेयर इन काउंसिल की बैठक में 49 लाख 30 हजार की लागत से भव्य प्रवेश द्वार निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था."
Mahamaya Temple politics: अंबिकापुर के महामाया मंदिर प्रवेश द्वार को लेकर सियासत गर्म - Mahamaya temple entrance of Ambikapur
अंबिकापुर के महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार का मामला एक बार फिर गर्माने लगा है. इस मुद्दे पर प्रवेश द्वार निर्माण समिति 5 अप्रैल को नगर निगम की सामान्य सभा का घेराव करने जा रही है. हालांकि नगर निगम का कहना है कि भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sarguja: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ईडी के एक पक्षीय कार्रवाई पर उठाया सवाल
मंत्री ने राशी की स्वीकृत:मेयर अजय तिर्की ने आगे बताया कि "पारित प्रस्ताव जिसके साथ महामाया मन्दिर कॉरिडोर का ड्राइंग-डिजाइन, नक्शा, प्राक्कलन के साथ नगरीय प्रशासन विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया था. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रयास से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने इस प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री ने नगर में विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि जारी की है और इस राशि में से लगभग 30 लाख रुपए से भव्य द्वार और मन्दिर तक आकर्षक स्ट्रीट लाइटिंग किये जाने की योजना है. महामाया मन्दिर कॉरिडोर निर्माण की ठोस पहल के बाद भाजपाई नींद से जागे हैं. वे आम लोगो को भड़का कर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों को बरगला कर सामान्य सभा स्थल तक मार्च कराना इनकी रणनीति का हिस्सा है."