छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: महिला ने की आत्महत्या, चोरी छिपे किए जा रहे अंतिम संस्कार को पुलिस ने रुकवाया - जहर का सेवन

सरगुजा के केशगनवां में एक महिला ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया और महिला के अंतिम संस्कार को रुकवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया. फिलाहाल मामले की जांच कराई जा रही है.

Police stopped funeral of woman
अंतिम संस्कार को पुलिस ने रुकवाया

By

Published : Aug 31, 2020, 1:47 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:जहर सेवन के कारण एक महिला की मौत हुई थी. महिला का चोरी छिपे अंतिम संस्कार किए जाने का मामला सामने आया है. अंतिम संस्कार के लिए अर्थी बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया था. जिसे बाद में पुलिस ने रोक दिया है. घटना उदयपुर विकासखंड के ग्राम केशगवां की है. पुलिस ने मौके पर अंतिम संस्कार को रोक दिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल केस की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबुिक दयपुर विकासखंड के ग्राम केशगवां पतरा पारा की एक 30 साल की महिला ने शनिवार को अज्ञात कारणों से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया था. जहर सेवन से गंभीर महिला की घर में ही मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद रविवार को परिजन उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए परिजनों ने अर्थी बनाना भी शुरू कर दिया था. लेकिन इसी बीच किसी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के साथ ही उदयपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को रुकवाकर लाश को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. इसके साथ ही महिला के पति और अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें:आपदा काल में कोरोना मरीज से बदसलूकी, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

इस पूरे मामले में उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा का कहना है कि महिला के आत्महत्या किए जाने के बाद चोरी छिपे अंतिम संस्कार किए जाने की तैयारी की जा रही थी. मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए है. महिला ने आत्महत्या क्यों कि फिलहाल इसका पता नही चल सका है. पुलिस की माने तो जहर सेवन के बाद महिला ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी. लेकिन परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल नहीं ले गए. महिला ने घर में ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details