सरगुजा:जहर सेवन के कारण एक महिला की मौत हुई थी. महिला का चोरी छिपे अंतिम संस्कार किए जाने का मामला सामने आया है. अंतिम संस्कार के लिए अर्थी बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया था. जिसे बाद में पुलिस ने रोक दिया है. घटना उदयपुर विकासखंड के ग्राम केशगवां की है. पुलिस ने मौके पर अंतिम संस्कार को रोक दिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल केस की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबुिक दयपुर विकासखंड के ग्राम केशगवां पतरा पारा की एक 30 साल की महिला ने शनिवार को अज्ञात कारणों से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया था. जहर सेवन से गंभीर महिला की घर में ही मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद रविवार को परिजन उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए परिजनों ने अर्थी बनाना भी शुरू कर दिया था. लेकिन इसी बीच किसी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के साथ ही उदयपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को रुकवाकर लाश को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. इसके साथ ही महिला के पति और अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया.