छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर : महामाया ट्रेडर्स पर छापा, बड़ी मात्रा में मिला PDS का चावल

कोतवाली पुलिस और खाद्य विभाग की टीम को दरिमा मोड़ स्थित महामाया ट्रेडर्स के गोदाम में छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में PDS का चावल मिला है.

By

Published : Jun 13, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

महामाया ट्रेडर्स पर छापा

अंबिकापुर :कोतवाली पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दरिमा मोड़ स्थित महामाया ट्रेडर्स के गोदाम में छापामार कार्रवाई की है. पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में PDS का चावल मिला है.

महामाया ट्रेडर्स पर छापा

दरअसल, कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, महामाया ट्रेडर्स के संचालक अमित अग्रवाल के गोदाम में PDS का चावल संग्रहित करके रखा गया है, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने महामाया ट्रेडर्स में दबिश दी, जिसमें 44 बोरे पीडीएस चावल के बोरे मिले हैं.

बड़ी मात्रा में मिले खाली बोरे
कार्रवाई के दौरान पुलिस को तीन राइस मिलरों के टैग वाले बोरे भी मिले हैं, जिन पर जय बालाजी राइस मिल, बालाजी इंडस्ट्रीज और आर एस एस एग्रो राइस मिल के टैग लगे हैं, इसके अलावा पुलिस ने मौके पर से एफसीआई और कोर पीडीएस के खाली बोरे को भी जब्त किए हैं. मौके से लगभग 200 खाली बोरे मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खाली बोरों में रखा चावल खपाया जा चुका है.

पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस और खाद्य विभाग की टीम महामाया ट्रेडर्स के संचालक अमित अग्रवाल से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details