सरगुजा : अम्बिकापुर में गोधनपुर इलाके में जीतेंद्र जायसवाल के घर पिछले डेढ़ साल से 12 साल की बच्ची से काम करवाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
सरगुजा : बच्ची से करवा रहे थे काम, पुलिस ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा
पुलिस ने डेढ़ साल से एक घर में काम कर रही 12 साल की बच्ची को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा है.
नाबालिग को पुलिस ने किया रेस्क्यू
पुलिस के अनुसार, डेढ़ साल से जीतेंद्र जायसवाल के घर में काम कर रही बच्ची का पिता जीतेंद्र ईट भट्ठे में काम करता है. बच्ची के साथ काम के दौरान मार-पीट की जाती थी. मंगलवार की रात बच्ची पिटाई के डर से पड़ोस में रहने वाले राजेन्द्र सिंह के घर में कूद गई थी. रात भर छत पर रहने के बाद सुबह राजेन्द्र ने बच्ची को देख पुलिस को खबर दी.
पुलिस ने बताया कि, बच्ची बहुत ही डरी हुई है, जिसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST