छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raid On Spa In Surguja: अवैध स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, चार युवतियां और दो युवक पकड़ाए - अवैध स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा

सरगुजा पुलिस ने शहर में चल रहे अवैध स्पा सेंटर पर कार्रवाई की है. पुलिस और नगर निगम की टीम ने स्पा सेंटर में छापा मार कर 4 युवतियों सहित युवाओं को गिरफ्तार किया है.

police raid in spa center
स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा

By

Published : Jun 16, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अवैध स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा

अंबिकापुर: शहर में पुलिस ने अवैध स्पा सेंटर में छापा मारा है. रिंग रोड स्थित नेचुरल स्पा सेंटर में पुलिस ने यह छापेमार कार्रवाई निगम की टीम के साथ की है. गैर कानूनी तरीके से स्पा सेंटर संचालित हो रहा था. छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से 4 युवतियों और कुछ युवकों को पुलिस ने पकड़ा है.


पुलिस ने मारा छापा:बीते सालों में यह बात शहर में तेजी से फैल रही थी कि, शहर में अवैध स्पा सेंटर संचालित हैं. इन अवैध सेंटरों में गलत काम भी किये जाते हैं. बिना लाइसेंस के संचालित अवैध स्पा सेंटरों को नगर निगम ने नोटिस भी दिया था. लेकिन नोटिस के बाद भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे. शुक्रवार को पुलिस और नगर निगम की टीम ने जब छापा मारा तो मौके वैध दस्तावेज भी नहीं पाये गये. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच अभी जारी है. इसमें आगे और भी गिरफ्तारी हो सकती है.

स्पा सेंटर को किया गया सील:सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि "स्पा सेंटर के पास वैध दस्तावेज नहीं थे. इसके साथ ही स्पा सेंटर में लड़की और लड़के दोनों ही मसाज करते पाये गये. इनको पूर्व में भी नगर निगम ने नोटिस भेजा था. आज मौके पर पहुंचकर छापा मारा गया और दस्तावेज नहीं पाये जाने के कारण स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है."

Durg : स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक समेत युवतियां गिरफ्तार
Sex Racket: भिलाई में सूर्या मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट, 8 लड़कियां ग्राहकों के साथ मिली
रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का किया खुलासा, कोलकाता से 22 फ्रॉड गिरफ्तार

जांच के बाद होगा खुलासा:स्पा सेंटर मसाज के लिये खोले जाते हैं. कई स्पा सेंटर इसे वैध रूप से संचालित करते हैं. लेकिन कई बार यह बात सामने आती है की स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार चल रहा है. हाल ही में एड्स कंट्रोल विभाग ने सरगुजा में बढ़ते सेक्स वर्करों के आंकड़े भी जारी किए थे. सरगुजा में करीब 573 सेक्स वर्कर चिन्हित हो चुके हैं. ऐसे में देह व्यापार जैसे मामलों पर चिंता भी जरूरी है. क्योंकि इनमें से 33 सेक्स वर्कर एचआईवी पॉजिटिव पाए गये हैं. फिलहाल पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details