सरगुजा : लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले कई दिनों से हो रही बाइक चोरी की घटना ने पूरे पुलिस विभाग को परेशान कर रखा था. पुलिस विभाग ने इलाके में लगातार गश्त लगाना शुरू कर दिया. गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध लोग पुलिस के हत्थे चढ़े. पूछताछ के दौरान इन लोगों से कई खुलासे हुए जिसमें पुलिस ने चोरी के 4 बाइक को बरामद किया है.
सरगुजा : पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोरी के आरोपी - बाइक चोरी का आरोपी
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की 4 बाइक बरामद की है.
पढ़ें: अयोध्याः सीएम बघेल ने कहा- कोर्ट के फैसले का सम्मान करें, शांति बनाए रखें
रघुनाथपुर चौकी ने गश्त के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्ति रवि घांसी और जयकुमार घांसी से पूछताछ शुरू की. इस दौरान आरोपियों ने लुण्ड्रा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद चोरी की गई चारों गाड़ियों को संबंधित थाना की सहायता से बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.