छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: 7 साल बाद घर लौटी बेटी, परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद - पुलिस को सफलता

गांधीनगर पुलिस ने 7 साल पहले गुम हुई एक महिला को ढूंढ निकाला है. नेहा के मिल जाने के बाद परिवार वालों के चेहरे की रौनक लौट आई है. पुलिस की इस कामयाबी के लिए नेहा के परिजन पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.

police searched woman after 7 years missing

By

Published : May 3, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में एक बड़ी सफलता पाई है. अंबिकापुर जिले के गांधीनगर पुलिस ने 7 साल पहले गुम हुई एक महिला को ढूंढ निकाला है. 29 जुलाई 2012 के सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाली पार्वती बाई ने थाने में अपनी बेटी नेहा दास के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

परिजनों के साथ नेहा दास

पार्वती बाई ने बताया था कि उसकी बेटी किसी को कुछ बताए बिना कहीं चली गई है. पार्वती बाई की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर इसे विवेचना में लिया था. लंबे समय तक खोजबीन के बाद पुलिस ने 7 साल बाद नेहा दास को खोज निकाला. नेहा के मिल जाने के बाद परिवार वालों के चेहरे की रौनक लौट आई है. पुलिस की इस कामयाबी के लिए नेहा के परिजन पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details