अम्बिकापुर :सरगुजा में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई. जिसके तहत सरगुजा पुलिस ने 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' यातायात जागरूकता रथ बनाया है. इसके माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी जा रही है. बुधवार को सरगुजा पुलिस ने विशाल बाइक रैली का आयोजन किया. जिसमें 100 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.
बाइक सवारों को ट्रैफिक नियम के पालन करने के साथ-साथ हेलमेट लगाना, एक बाइक पर ट्रिपल सवारी नहीं बैठाना, शराब पीकर बाइक नहीं चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. बुधवार को रैली में शामिल सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने हेलमेट लगाकर शहर वे अलग-अलग मार्गों में भ्रमण किया और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया.