सरगुजा: सोशल मीडिया पर एक युवती और युवक की दोस्ती ऐसी परवान चढ़ा कि युवती बिना कुछ सोचे समझे युवक के साथ घूमने निकल गई. वो भी छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में. लेकिन अब युवती का आरोप है की आरोपी युवक उसे मैनपाट ना ले जाकर अपने गांव जशपुर जिले के लुढेक ले गया, जहां उसके अन्य साथियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.
सरगुजा: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, युवक ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार - girl gangraped by young man
सरगुजा में एक युवती और युवक में सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, जिसके बाद युवती बिना कुछ सोचे समझे युवक के साथ घूमने निकल गई. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
3 आरोपी गिरफ्तार
तीनों आरोपियों को भेजा जेल
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर उन्हें जशपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST