अंबिकापुर: शहर से लगे लिबरा वाटर फॉल में कुछ युवकों का आपस में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद पर्यटन स्थल पर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है.
वीडियो हुआ वायरल:शहर के दरिमा रोड स्थित लिबरा वाटर फॉल में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में युवक मौज मस्ती करने के लिए पहुंच रहे हैं. कई बार लिबरा वाटर फॉल में युवाओं के नाचते गाते वीडियो वायरल हुए हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ और है. झरने के नीचे युवाओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ambikapur Viral Video: लिबरा वाटर फॉल में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान - लिबरा वाटर फॉल
अंबिकापुर के लिबरा वाटर फॉल में दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले पर अब एक्टिव हो गया है. पुलिस वीडियो में मार पीट कर रहे लोगों की पहचान कर रही है.
दो गुटों में मारपीट:सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. अब मारपीट की घटना सामने आने के बाद एसपी सुनील शर्मा ने इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दे दिए है. एसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीम वायरल वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान करने के साथ ही मामले की जांच कर रही है.
आरोपियों पर होगी कार्रवाई:इस मामले में एएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जांच के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की टीम जांच कर रही है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. लेकिन बड़ी बात यह है कि इस तरह के पर्यटन स्थलों में उमड़ रही लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाने जरुरी है.