छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में कोरोना पॉजिटिव की अफवाह को लेकर 2 लोगों पर FIR दर्ज - कोरोना पॉजिटिव की अफवाह पर कार्रवाई

सरगुजा पुलिस ने अंबिकापुर से कांग्रेस नेता के परिवार के सदस्यों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की अफवाह उड़ाने पर अश्विनी गर्ग उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Police action on the rumor of Corona positive in Surguja
कोरोना पॉजिटिव की अफवाह

By

Published : Mar 25, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:प्रदेश में पुलिस लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है. जिसमें अंबिकापुर पुलिस ने कांग्रेस नेता के परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

कोरोना पॉजिटिव की अफवाह

पुलिस ने कांग्रेस नेता इरफान सिद्दीकी के परिवार के सदस्यों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाने पर अश्वनी गर्ग उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.

जानिए अफवाह का पूरा मामला

दरअसल कांग्रेस नेता की बेटी विदेश से आने की वजह से होम क्वॉरेंटाइन में हैं. मंगलवार को क्वॉरेंटाइन के समय की जांच के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची थी. प्रशासनिक अमले को देखकर कुछ लोगों ने यह अफवाह उड़ा दी कि यहां कोरोना का पॉजिटिव केस मिला है. जिसके बाद लगातार यह अफवाह तेजी से फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया.

पढ़ें- सरगुजा: कोरोना के खिलाफ लड़ने वालों का स्वागत, बजाए फायर बिग्रेड के सायरन

इस संबंध में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने फोन पर बात करते हुए जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि कृपया अफवाह ना फैलाएं और ना ही ऐसी अफवाहों पर विश्वास करें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details