छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ambikapur News: शराब पकड़ने गई पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोप, जांच टीम गठित

Police Accused Of Assaulting Woman अंबिकापुर में शराब पकड़ने गई पुलिस पर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा है. महिला ने पूरे मामले की शिकायत सरगुजा एसपी से की, जिसके बाद इसके लिए जांच टीम बनाई गई है.

Police accused of assaulting woman
पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोप

By

Published : Jun 30, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर:जिला पुलिस महुआ से लोकल शराब बनाने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे ही एक छापेमार कार्रवाई के दौरान उदयपुर पुलिस पर महिला और उसके पति से मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें थाने ले गये. थाने में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेकर महिला छोड़ा गया. महिला ने इस घटना की शिकायत एसपी से की, जिसके बाद एसपी ने एसडीओपी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है.

बेरहमी से पीटने का आरोप:इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला अवैध रूप से शराब बेचने का काम करती है. महिला का आरोप है कि 21 जून को उदयपुर पुलिस थाने से पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे थे. फिर शराब बेचने की बात कहते हुए महिला आरक्षक और पुलिसकर्मी ने उसके साथ हाथ और लात से मारपीट की.



थाने में पति को दोबारा पीटा:पुलिस पर आरोप है कि जब उन्हें घर में अवैध शराब नहीं मिली, तो दोनों को पकड़कर थाने ले गए. थाने में उनसे 30 हजार रुपए की मांग की गई. महिला के अनुसार पति को एलआईसी के 48 हजार रुपए मिले थे. जिसमें से 30 हजार रुपए संतोष गुप्ता नामक पुलिसकर्मी को उसके बेटे ने दिया. जिसके बाद महिला को छोड़ दिया गया. लेकिन उसके पति को थाने में ही रोक लिया गया था. थाने में महिला के पति के साथ दोबारा मारपीट की गई.

महिला के साथ मारपीट की शिकायत मिली है. एसडीओपी के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -विवेक शुक्ला, एएसपी

Extra Marital Affair in Sitapur : एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण पूर्व प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, पति से छिपकर पूरी करती थी हसरतें
Drunken Husband Killed Wife : चंद पैसों के लिए शराबी पति ने लाठियों से पीट पीटकर ली पत्नी की जान
Ambikapur News: बोरे में लाश भरकर पहुंचे दो युवक, जमीन पर लिटाकर हुए फरार, जानिए क्या है मामला

जांच के बाद स्थिति होगी स्पष्ट:इस घटना को लेकर अब महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसडीओपी के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है. लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला और उसका पति लगतार क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते है, जिसपर ही यह कार्रवाई की गई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details