छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देश के पहले गार्बेज कैफे में कुरियर से आया प्लास्टिक कचरा, हैरान रह गया स्टाफ

अंबिकापुर गार्बेज कैफे में कुरियर से एक शख्स ने 2.6 किलो प्लास्टिक कचरा भेजा है. इस गार्बेज कैफे में एक किलो प्लास्टिक देने पर खाना और आधा किलो प्लास्टिक देने पर नाश्ता मिलता है.

Two and a half kg plastic waste sent from online courier in ambikapur
कुरियर से आया प्लास्टिक का कचरा

By

Published : Dec 24, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर : अंबिकापुर में देश का पहला गार्बेज कैफे है. यहां प्लास्टिक लाने पर नाश्ता और खाना मुफ्त मिलता है. एक किलो प्लास्टिक पर खाना और आधा किलो पर नाश्ता. इस कैफे में अंशुमन दत्ता नाम के एक शख्स ने कुरियर से 2.6 किलो प्लास्टिक भेजी है. जैसे ही ये पार्सल गार्बेज कैफे पहुंचा, यहां काम करने वाला स्टाफ और संचालक दोनों हैरत में पड़ गए.

गार्बेज कैफे में कुरियर से आया प्लास्टिक का कचरा

पहले तो कैफे संचालक और स्टाफ इस बात से हैरान हुए कि जब किसी ने शॉपिंग नहीं की तो पार्सल क्यों आया लेकिन जब बॉक्स पर वेस्ट प्लास्टिक लिखा देखा तो सारा माजरा समझ आ गया. लेकिन भेजने वाले ने ये नहीं बताया है कि इस प्लास्टिक के बदले खाना किसे देना है. एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री भी 'नो सिंगल प्लास्टिक यूज' की अपील कर रहे हैं, वहां ये कुरियर उम्मीद से कम नहीं है.

2.6 किलो था प्लॉस्टिक का वजन

कैफे के संचालक विनोद पटेल ने बताया कि 'जब बॉक्स से प्लॉस्टिक निकाल कर उसका वजन किया गया तो 2.6 किलो प्लॉस्टिक थी. पार्सल भेजने वाले का नाम अंशुमन दत्ता लिखा हुआ है और एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. लेकिन इस प्लॉस्टिक के बदले भोजन कब और किसे देना है यह जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है'.

विनोद का कहना है कि, 'प्लॉस्टिक भेजने वाले के द्वारा जब भी इसके बदले खाने की मांग की जाएगी उन्हें खाना दिया जाएगा'.

पढ़ें: किसान दिवस पर सीएम बघेल ने प्रदेश के किसानों को दी बधाई

'नंबर पर किया गया कॉल'

उन्होंने कहा कि 'बॉक्स पर लिखे नंबर को जब ध्यान से देखा तो एक बात यह समझ आई कि मोबाइल नंबर छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश के सीरिज का नहीं है. बल्कि यह मोबाइल नंबर किसी अन्य प्रदेश का है. इसका मतलब प्लॉस्टिक भेजने वाला शख्स किसी दूसरे प्रदेश का रहने वाला हो सकता है. उन्होंने बताया कि बॉक्स पर लिखे नंबर पर जब कॉल की गई, तो किसी ने रिसीव नहीं किया.

पढ़ें :जल संरक्षण के लिए CRPF की अनोखी पहल, नक्सल क्षेत्र में बना डाला तालाब

प्लास्टिक की मात्रा में भी इजाफा

अंबिकापुर में जिस मकसद से ये गार्बेज कैफे खोला गया था, उसी दिशा में आगे भी बढ़ रहा है. वर्तमान में यहां प्रतिदिन 20 से 22 किलो तक प्लॉस्टिक आ रही है. अब तो ऑनलाइन कुरियर से भी लोग यहां प्लास्टिक भेज रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details