सरगुजा:अंबिकापुर में हरियाली बढ़ाने के लिए समृद्धि अभियान के तहत नगर निगम बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रहा है. 29 जून को नगर निगम अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण कर समृद्धि अभियान का शुभारंभ किया. अभियान के तहत डाइट परिसर के बॉउंड्रीवाल के किनारे करीब 230 पौधे लगाए गए.
अंबिकापुर नगर निगम की अच्छी पहल 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य समृद्धि अभियान के तहत बड़े पैमाने पर पूरे मानसून में वृक्षारोपण किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र में भी हरियाली बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा समृद्धि अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नगर निगम ने अंबिकापुर क्षेत्र में 1 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम की तरफ से मास्टर प्लान भी तैयार किया गया है. जिसके तहत चरण बद्ध ढंग से वृक्षारोपण किया जाएगा. वृक्षारोपण के बाद पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड की व्यवस्था की जाएगी.
हर घर में लगेगा पौधा
समृद्धि अभियान के तहत हर घर में एक पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए निगम की तरफ से हर वार्ड में 10 सदस्यीय ग्रीन आर्मी का चिन्हाकंन किया गया है, जो वार्डो में पौधा वितरण करेंगे. शुरुआती तौर में 1 से 10 वार्डों में पौध रोपण किया जाएगा. इसके साथ ही पौधों की देख-भाल और सुरक्षित रखने का संकल्प पत्र और पौधा हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है. अभियान की शुरुआत में वार्ड क्रमांक 7 और 8 के निवासियों को समृद्धि अभियान के तहत मुफ्त पौधे के साथ संकल्प पत्र भराया गया.
नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने ETV भारत को इस योजना से जुड़ी अहम जानकारी दी
- समृद्धि अभियान से नगर निगम में हरियाली बढ़ेगी
- अंबिकापुर में 1 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य
- नगर निगम ने मास्टर प्लान तैयार किया
- हर वार्ड में 10 सदस्यीय ग्रीन आर्मी का चिन्हांकन
- ट्री गॉर्ड के जरिए होगी पौधे की सुरक्षा
- हर घर में एक पौधा लगाने का लक्ष्य
- पौधा हेल्थ कार्ड के साथ संकल्प पत्र भी
- पौधा रोपण के बाद पौधे का नामकरण भी
- डाटा बेस तैयार कर पौधे के विकास की होगी मॉनिटरिंग
- वार्ड क्रमांक7 में एक पौधे का नाम पुष्पा और वार्ड क्रमांक 8 में एक पौधे का नाम मायाराम रखा
- पौधे की निगरानी के लिए बनाया गया समृद्धि एप
- हर पौधे की होगी जिओ टैगिंग
चरणबद्ध तरीके से पौधरोपण कार्यक्रम-
- समृद्धि अभियान के तहत 29 जून से शुरू हुआ पौधा रोपण
- 20 जुलाई को हरेली नामकरण और रक्षा कवच सेल्फी
- 21 अगस्त को दीप सम्मान
- 17 सितम्बर को खरपतवार सफाई
- 2 अक्टूबर को वृक्ष रक्षा शपथ का आयोजन
शहर के मेयर डॉ. अजय तिर्कीनेETV भारत को बताया कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पौधे की रक्षा करना ही इस समृद्धि अभियान का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 95-96 प्रतिशत पौधों को जीवित रखना और उनकी रक्षा करने का लक्ष्य है.
बहरहाल अपने क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए सिर्फ वृक्ष लगाना छोड़कर उनकी रक्षा करने का जिम्मा नगर निगम ने यहां की जनता को दिया है. इसके साथ ही उनसे पौधे की रक्षा का संकल्प भी करवाया जा रहा है. निश्चित रूप से निगम की इस नई और अनूठी पहल से ना सिर्फ शहर और ज्यादा हरा-भरा होगा बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी हरियाली के महत्व को समझेगी.