सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के जन घोषणा पत्र में चिकित्सा के अधिकार का वादा अब सरकार निभाने जा रही है. इस दिशा में वादों और घोषणाओं के बाद पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सरगुजा जिले के लुंड्रा से इसकी शुरुआत भी कर दी है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव उपस्थित रहे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित गैर संचारी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित सियान दिवस शिविर में मंत्री ने अपना भी यूनिक आईडी कार्ड बनवाया और स्वास्थ्य परीक्षण कराया.
यूनिवर्सल हेल्थ केयर का मिलेगा लाभ
दरअसल सरकार यूनिवर्सल हेल्थ केयर नाम की योजना शुरू करने जा रही है. पहले भी स्वास्थ्य मंत्री ने ये घोषणा की थी और कहा था कि अस्पताल में एडमिट होने के बाद तो इलाज के लिए सरकारी राहत की व्यवस्था है लेकिन उससे पहले के खर्च मरीजों के जेब से होते हैं. लिहाजा इस योजना में शुरुआती तौर पर ओपीडी में होने वाले सभी जांच और इलाज मुफ्त रखे गए हैं. फिलहाल इसके बाद के लिए गोल्डन कार्ड के जरिए आयुष्मान योजना का लाभ लोगों को मिल सकेगा.