अंबिकापुर: जिले धौरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है. यहां दहेज दानवों ने एक नव विवाहिता से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में धारदार हथियार से हमला किया है. जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. पीड़िता ने धौरपुर थाने में आरोपी पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि, साल 2016 में उसने अपनी बेटी की शादी धौरपुर के रहने वाले युवक से की थी. उन्होंने बताया कि, शादी के 6 महीने बाद से युवक ने अपनी पत्नी से मारपीट करना शुरू कर दिया था और दहेज के रूप में बार-बार तीन लाख रुपये की मांग करता था. पीड़िता के पिता ने दहेज की रकम नहीं दी, तो मंगलवार को आरोपी ने गुस्से में पीड़िता के साथ फिर से मारपीट शुरू कर दिया और युवती से के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं.
पीड़िता ने पिता को दी जानकारी