छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: दहेज 'दानव' ने पार की क्रूरता की सारी हदें, बताते-बताते रो पड़ा पिता - गिरफ्तार

दहेज दानवों ने एक नव विवाहिता से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी के साथ बेहद अमानवीय सलूक किया है, महिला की हालत बहुत गंभीर है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 17, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

पीड़िता की हालत गंभीर

अंबिकापुर: जिले धौरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है. यहां दहेज दानवों ने एक नव विवाहिता से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में धारदार हथियार से हमला किया है. जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. पीड़िता ने धौरपुर थाने में आरोपी पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.

पीड़िता के पिता ने बताया कि, साल 2016 में उसने अपनी बेटी की शादी धौरपुर के रहने वाले युवक से की थी. उन्होंने बताया कि, शादी के 6 महीने बाद से युवक ने अपनी पत्नी से मारपीट करना शुरू कर दिया था और दहेज के रूप में बार-बार तीन लाख रुपये की मांग करता था. पीड़िता के पिता ने दहेज की रकम नहीं दी, तो मंगलवार को आरोपी ने गुस्से में पीड़िता के साथ फिर से मारपीट शुरू कर दिया और युवती से के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं.

पीड़िता ने पिता को दी जानकारी

पीड़िता ने अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी अपने पिता को दी. सूचना के बाद पीड़िता से मिलने पहुंचे पिता ने बेटी के शरीर पर कई गहरे घाव देखे. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने धौरपुर थाने में मामले की शिकायत की और आरोपी के खिलाफ धारा 498 और 324 के तहत केस दर्ज कराया.

महिला की हालत नाजुक

फिलहाल पीड़िता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details