सरगुजा: सीतापुर थाना इलाके के ग्राम पेटला कोयलापानी में बाइक सवार एक 32 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. हादसे के बाद घायल शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी आर कुर्रे ने बताया कि मृत व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. शव की शिनाख्त होने के बाद ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा. डॉक्टर ने यह भी बताया कि सीतापुर पुलिस थाने में युवक की फोटो भेजी गई है, ताकि उसकी पहचान हो सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सरगुजा: सड़क हादसे में एक की मौत, 3 की हालत गंभीर
सिर पर गंभीर चोट बनी मौत की वजह
डॉक्टर ने बताया कि स्थानीय लोग 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को लेकर अस्पताल में लेकर आए थे. व्यक्ति को शरीर के हर भाग में बेहद गंभीर चोटें आई थीं. खासकर हेड इंजरी की वजह से मौत होने की बात सामने आई है. वहीं मृतक की पहचान नहीं होने की वजह से उसके शव को अभी CHC सीतापुर में रखा गया है. जिले में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसे लेकर कई बार पुलिस-प्रशासन ने लोगों को अलर्ट होकर गाड़ी चलाने की सलाह भी दी है.