छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

काबिज जमीन के मालिक बन जाएंगे ये लोग, 19 नवंबर को सरकार देगी सौगात - सरगुजा

19 नवंबर को कब्जाधारियों की स्थाई पट्टा प्रदान किया जाएगा.

स्थाई पट्टा देगी सरकार

By

Published : Aug 16, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : नगरी निकायों में अब कब्जाधारियों की स्थाई पट्टा प्रदान कर उन्हें जमीन का मालिकाना हक देने की घोषणा राज्य सरकार ने कर दी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बताया कि 19 नवंबर तक नजूल भूमि पर काबिज लोगों को सरकार स्थाई पट्टा देगी.

स्थाई पट्टा देगी सरकार

उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिये नगर निगम क्षेत्र में 9 सौ स्क्वायर फीट, नगर पालिका में 12 सौ स्क्वायर फीट और नगर पंचायत में 15 सौ स्क्वायर फीट जमीन पर काबिज लोगों को सरकार पट्टा देने जा रही है. इसके लिये संपत्ति के मूल्य की दस प्रतिशत राशि जमा कराकर और जमीन की रजिस्ट्री करा उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा. इस तरह की जमीन के पट्टे के लिए शर्त यह है की व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे का हो.

पढ़ें : रमन ने दी अटलजी को श्रद्धांजलि, कहा - मैंने उनके पद्चिन्हों पर चलकर समझा राजनैतिक दायित्व

दरअसल, मंत्री अंबिकापुर पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी योजना की उपलब्धियों को बताया. साथ ही सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी. मंत्री भगत ने 15 साल की भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा की अब सारे काम होंगे. भाजपा ने कुछ नहीं किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details