सरगुजा : नगरी निकायों में अब कब्जाधारियों की स्थाई पट्टा प्रदान कर उन्हें जमीन का मालिकाना हक देने की घोषणा राज्य सरकार ने कर दी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बताया कि 19 नवंबर तक नजूल भूमि पर काबिज लोगों को सरकार स्थाई पट्टा देगी.
उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिये नगर निगम क्षेत्र में 9 सौ स्क्वायर फीट, नगर पालिका में 12 सौ स्क्वायर फीट और नगर पंचायत में 15 सौ स्क्वायर फीट जमीन पर काबिज लोगों को सरकार पट्टा देने जा रही है. इसके लिये संपत्ति के मूल्य की दस प्रतिशत राशि जमा कराकर और जमीन की रजिस्ट्री करा उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा. इस तरह की जमीन के पट्टे के लिए शर्त यह है की व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे का हो.