अंबिकापुर: नगरीय निकाय अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों में नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन 43 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है. नाम वापस लेने वालों में से अधिकतर ऐसे चेहरे थे, जो चुनावी मैदान में रहकर भाजपा या कांग्रेस का चुनावी समीकरण बिगाड़ रहे थे, लिहाजा ज्यादातर वार्डों में ऐसे प्रत्याशियों को मना लिया गया और उनका फॉर्म वापस हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जो राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के लिए परेशानी बन सकते हैं.
नगर सरकार: अंतिम दिन तक 43 लोगों ने लिया नाम वापस - नगरीय निकाय
भाजपा और कांग्रेस का संगठन बागियों को मना लेने का दावा कर रहा है. वहीं इस बात की खुशी भी जाहिर कर रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिन्होंने भी नामांकन जमा किया था उनका नामांकन फॉर्म वापस करा लिया गया है.
भाजपा और कांग्रेस का संगठन बागियों को मना लेने का दावा कर रहा है. वहीं इस बात की खुशी भी जाहिर कर रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिन्होंने भी नामांकन जमा किया था उनका नामांकन फॉर्म वापस करा लिया गया है. वहीं कांग्रेस के लिए फॉर्म वापसी के अंतिम दिन अच्छी खबर यह रही कि कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शफी अहमद के खिलाफ लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले इरफान सिद्दीकी ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, लेकिन इरफान सिद्दीकी ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है, लिहाजा इस वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी शफी अहमद के लिए यह अच्छा हुआ है.
वहीं कुछ बचे हुए बागी अभी राष्ट्रीय दलों का खेल बिगाड़ रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता और नगर निगम में डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस आईटी सेल के सक्रिय कार्यकर्ता वसीम अकरम ने आम आदमी पार्टी से नामांकन भर दिया है और अग्रसेन वार्ड में डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं.