सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. इसकी वजह से ठंड बढ़ती चली जा रही है. बढ़ती ठंड में कोहरे का आनंद उठाने सैलानी दूर-दूर से आ रहे हैं.
सैलानियों का कहना है की मैनपाट जन्नत से कम नहीं है. मैनपाट में हरे-भरे पेड़-पौधे, कई मंदिर, प्वॉइंट और प्राकृतिक धरोहर हैं. सैलानियों का कहना है कि उन्हें मैनपाट इतना खूबसूरत लगता है कि वह यही बस जाना चाहते हैं. मैनपाट के तापमान की बात करें तो लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. मैनपाट में 5 डिग्री से कम तापमान रहता है.