सरगुजा: अंबिकापुर में प्याज के दाम बढ़ने से ग्राहक और व्यापारी दोनों ही वर्ग में चिंता की वजह बनी हुई है. साधारण तौर पर प्याज का दाम 15 से 20 रुपए प्रति किलो होता है, लेकिन सरगुजा : अंबिकापुर में प्याज के बढ़ते दामों ने न सिर्फ खरीदारों बल्कि विक्रेताओं की भी चिंता बढ़ा दी है. 15-20 रुपए किलो मिलने वाली प्याज अब 70 से 80 रुपए किलो में बिक रही है, जिससे हर वर्ग परेशान है.
सब्जी मंडी पहुंचने वाले ग्राहक जहां पहले 5 किलो प्याज खरीदते थे वो अब 1 या 2 किलो प्याज ले रहे हैं. ऐसे में खरीदारों के साथ-साथ विक्रेता भी परेशान हो रहे हैं. खरीदार प्याज महंगा होने से उसे खरीदने से बचते दिख रहे हैं तो वहीं प्याज की खपत कम होने से दुकानदारों के भी माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं.