सरगुजा :लॉकडाउन में दूसरे राज्यों और प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे मजदूर और छात्रों की शुक्रवार को घर वापसी हुई. वापस लौटने वाले 34 मजदूर और छात्रों को जांच के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है, जहां उन्हें 14 दिनों तक रखा जाएगा. इसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए किए गए लॉकडाउन में फंसे मजदूर, छात्रों और अन्य लोगों के घर वापसी का सिलसिला जारी है.
जिले में ट्रेन, बस और अन्य माध्यमों से लोग घर लौट रहे हैं. घर वापसी की इसी कड़ी में शुक्रवार को सरगुजा में भी दूसरे राज्यों और जिलों से कुल 34 प्रवासी मजदूर और छात्र-छात्राएं पहुंचे हैं. दूसरे राज्यों से आए लोगों में 1 मध्यप्रदेश के सतना से है, 1 उत्तर प्रदेश के ललितपुर से और 2 मजदूर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है. वहीं दूसरे जिले से आए लोगों में गौरेला-पेंड्रा, कोरबा और सूरजपुर से कुल 30 मजदूर और छात्र-छात्राएं शामिल हैं.
14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश
वापस आने वाले मजदूर और छात्रों में कई लोग अंबिकापुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं, इनमें से 31 लोगों का मेडिकल जांच जिला अस्पताल के कोविड-19 सेन्टर में और 3 लोगों का जांच बिशुनपुर पिक-अप प्वाइंट में किया गया. सभी लोगों का कोरोना रैपिड टेस्ट किट से जांच किया गया है, जिसमें सभी का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसके साथ ही सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश देते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.