अंबिकापुर:गंगापुर इलाके में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को दूसरे जगह स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोगों को कहना है कि, मोहल्ले से शराब दुकान को दूसरे जगह स्थापित किया जाए, मोहल्ले में शराब दुकान खुलने से शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जो मोहल्ले के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
नगरवासियों का आरोप है कि प्रशासन को शराब की दुकान दूसरे जगह स्थापित करने के लिए कई मर्तबा ज्ञापन सौंप चुके हैं, इसके बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं वार्डवासियों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन आज तक मोहल्ले से शराब की दुकान को हटाई नहीं गई. बल्कि सरकार के सह से कर्मचारी रोज खोलते ही रहे हैं, जिससे वार्ड में रह रहे लोगों को शराबियों के शोर शराबे से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राजनांदगांव: दुकान खुलते ही मदिरा प्रेमी गटक गए पौने तीन करोड़ की शराब
वार्डवासियों के लिए मुसीबत बनी शराब दुकान