सरगुजा: जिले के नगर पंचायत प्रतापपुर को बने हुए लगभग 20 साल होने के आए. बावजूद इसके अभी तक क्षेत्र में एक भी पार्क नहीं बन सका है. जिसकी मांग कई बार की जा चुकी है. जनप्रतिनिधि इसके निर्माण के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
प्रतापपुर के स्थानीय लोग पार्क की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. शहर के बीच पक्के तालाब का सौंदर्यीकरण कर इसे पार्क का रूप देने की बात कई बार हुई लेकिन इसपर अमल नहीं किया गया. आसपास के सभी निकायों में पार्क का निर्माण हो चुका है. प्रतापपुर में पार्क ना बनने से लोगों में काफी निराशा है.
बच्चों के मानसिक विकास के लिए पार्क जरूरी
किसी भी शहर में बच्चों के पूर्ण रूप से मानसिक विकास एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य को बरकरार रखने में सार्वजनिक पार्कों की भूमिका अहम होती है. हैरानी की बात है कि नगर पंचायत प्रतापपुर में अभी तक कोई भी सार्वजनिक पार्क का निर्माण नहीं हो पाया है. जबकि प्रतापपुर को नगर पंचायत के रूप में अस्तित्व में आए करीब बीस साल हो गए हैं.जानकारों का मानना है कि पार्क शहर को सुंदर बनाने के साथ-साथ बच्चों और बुजुर्गों की अच्छी सेहत के लिए जरूरी होता है. लेकिन शहर पार्क के ना होने से अधिकतर बच्चों का पूर्ण रूप से शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है. वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों के लिए भी शरीर को सेहतमंद रखने के लिए सैर-सपाटे के लिए कोई विशेष स्थान ना होने के कारण बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं.