छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा और कोटा से आए लोगों ने बढ़ाई मुश्किलें, लिए गए सैंपल - स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद शहर और जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है, लेकिन कुछ लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं. इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ रही हैं.

people-from-katghora-and-kota-have-increased-difficulties-in-ambikapur
कटघोरा और कोटा से आए लोगों ने बढ़ाई मुश्किलें

By

Published : Apr 17, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही शहर और जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति बाहर से अंबिकापुर में प्रवेश नहीं कर सके, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं, जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा रहा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये लोग कोरोना के हॉटस्पॉट एरिया से पहुंच रहे हैं, जो उनके साथ ही उनके परिवार और समाज के लोगों के लिए भी खतरनाक है.

कटघोरा और कोटा से आए लोगों ने बढ़ाई मुश्किलें

कटघोरा और राजस्थान के कोटा से बड़ी संख्या में लोग अंबिकापुर पहुंच गए, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. कटघोरा से लौटे दो युवकों के सैंपल भी लिए गए हैं. जिले में अब तक 70 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 54 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, जबकि आठ के सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया है.

छिपते हुए गांव पहुंचे थे दो युवक

बताया जा रहा है कि बिलासपुर का रहने वाला 25 वर्षीय संदीप उरांव अपने ससुराल कोरबा के कटघोरा अंतर्गत मैनगढ़ी गांव गया हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वो वहीं फंस गया. वहीं 21 दिनों तक कटघोरा में रहने के बाद फिर से लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ गई, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के भाई के साथ बाइक से मंगलवार की शाम घर लौटा था. युवकों के कोरोना संक्रमित क्षेत्र कटघोरा से आने की जानकारी मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. युवकों का कहना है कि वे भी छिपते हुए अपने गांव में पहुंचे थे.

राजस्थान के कोटा से लौटे स्टूडेंट्स

वर्तमान समय में बड़ी संख्या में सरगुजा की छात्र-छात्राएं राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं और उनके परिजन लगातार जिला प्रशासन से उन्हें वापस लाने की अनुमति मांग रहे हैं. सरगुजा से इन्हें अनुमति मिल भी जाए, तो उन्हें सम्भवतः मध्यप्रदेश या राजस्थान में इन्हें रोका जा सकता है. ऐसे में प्रशासन ने फिलहाल अनुमति नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि कोटा कलेक्टर से अनुमति लेकर शहर के रावत रेजिडेंट के तीन छात्र-छात्राएं बीती रात सरगुजा पहुंच गए. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की. फिलहाल सभी छात्र-छात्राएं स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

जिले में अब तक लिए गए 70 लोगों के सैंपल

जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 70 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 54 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और आठ सैंपल ऐसे हैं, जो एक माह की अवधि पूर्ण होने के बाद लिए गए थे, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है. वहीं सात लोगों के के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details