छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में गाज गिरने से दो लोगों की मौत, एडमिशन करवाकर लौटी दो बच्चियां झुलसी - सरगुजा में बारिश

सरगुजा में बिजली गिरने के चपेट में दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक महिला भी शामिल हैं. पिता दो बेटियों राधा तिर्की और निर्मला तिर्की का एडमिशन करवाकर सीतापुर से लौट रहे थे. थोड़ी दूर पर गाज गिरने से पिता की मौत हो गई. जबकि दो बच्चियां झुलस गई. बच्चियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

surguja-girls-scorched
बच्चियां झुलसी

By

Published : Jun 23, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:मानसून के आते ही सरगुजा में बारिश से ज्यादा मौत बरस रही है. बारिश तो कमोबेस कम ही हो रही है. लेकिन आकाशीय बिजली गिरने के मामले लगतार सामने आ रहे हैं. सरगुजा में दो लोगों की गाज की चपेट में आने से मौत हो गई है. इसके साथ ही दो बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गई है. झुलसी हुई बच्चियों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आकाशीय बिजली से मरने वालों में एक महिला भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:गौरेला में चाची भतीजी को मिली एक साथ मौत

खेत से काम कर लौट रही थी वृद्धा:पहला मामला ग्राम कतकालो ढकनापारा का है. यहां 55 वर्षीय सोनमतिया तिर्की पति बिनकर तिर्की बुधवार की दोपहर 1 बजे खेत से काम करके घर लौट रही थी. इसी दौरान गरज चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश के दौरान महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.

बेटियों का एडमीशन करा लौट रहे घर:जशपुर के तमता कूड़ापानी बालाझार निवासी मृतक राजनाथ तिर्की आ. जगमोहन तिर्की अपने दो बेटियों राधा तिर्की और निर्मला तिर्की का एडमिशन कराने सीतापुर गये हुए थे. एडमिशन के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान अचानक बारिश शुरू होने से ग्राम सुर में रुके थे. बारिश थमने के बाद जैसे ही पिता और पुत्रियां बाइक पर घर जाने के लिए बैठे उनपर आकाशीय बिजली गिर गई. इस हादसे में राजनाथ सहित उसके दोनों बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गई.

पिता की मौत बच्चियों का इलाज जारी:घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां राजनाथ तिर्की की मौत हो गई. जबकि घायल राधा और निर्मला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चियों का इलाज जारी है. वहीं सीतापुर में पिता की मौत के मामले में पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

मंगलवार की घटना: मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से 8 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. बालिका मैनपाट के पैगा ग्राम की रहने वाली थी. घटना से पहले अपने नए घर घुमा गड्डी गई थी, जहां से वह अकेले वापस आ रही थी. इस दौरान अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जब तक बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

रविवार को भी हुई थी घटना:रविवार को भी आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गई थी. गाज से झुलसी बच्चियों को उपचार के लिए डायल 112 की टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोपहर डेढ़ बजे गांधीनगर थाना अंतर्गत ग्राम ठाकुरपुर सुपेलापारा में 10 वर्षीया रौशनी तिग्गा और 8 वर्षीय आस्था तिग्गा आम पेड़ के नीचे खेल रही थी. इस दौरान अचानक गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details