छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में पिकनिक की मस्‍ती, मैनपाट में नए साल का जश्न - mainpat in new year 2020

सरगुजा के मैनपाट में नया साल मनाने दूर-दराज से सैलानी पहुंच रहे हैं. मैनपाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है.

mainpat sarguja new year
मैनपाट में नए साल का जश्न

By

Published : Jan 1, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:प्रदेश का सरगुजा क्षेत्र अपनी प्राकृतिक खुबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां नए साल में हर बार मैनपाट, सीतापुर, बतौली में लोग पिकनिक मनाने आते हैं और सुंदरता का आनंद उठाते हैं. छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला मैनपाट विंध्य पर्वत माला पर स्थित है. इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 3781 फीट है. इसकी लंबाई 28 किलोमीटर और चौड़ाई 10 से 13 किलोमीटर है.

मैनपाट में नए साल का जश्न

प्राकृतिक संपदा से भरपुर यह एक सुंदर स्थान है. यहां जल प्रपात, टाइगर प्वांइट, मछली प्वांइट और मेहता प्वांइट प्रमुख दर्शनीय स्थल है. मैनपाट से कई नदियों का उद्गम भी हुआ है. इस बार छत्तीसगढ़ में ठंड ज्यादा पड़ रही है. लोग मैनपाट में बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फ की सफेद चादर से ढंकी वादियों का नजारा देखने दूर-दूर से सैलानी आ रहे हैं.

मैनपाट में सैलानियों की भीड़
पर्यटन स्‍थलों, पार्क, नदी और डैम के किनारों पर काफी भीड़ है. लोग अपने नए साल की शुरुआत पर यहां पिकनिक मना कर कर हैं. यहां हर कोई नए साल के जश्न में डूबा नजर आ रहा है. बड़े-बच्चे और बुजुर्ग सभी इस मौसम का आनंद ले रहे हैं.

देखें- सूरजपुर: नए साल का जश्न मनाने लोग पहुंच रहे मंदिर और पिकनिक स्पॉट

हरियाली के बीच मिल रहा है सुकून
सैलानियों का कहना है कि शहरी कोलाहल, प्रदूषण, भागम-भाग और रोजमर्रा के तनाव से हट कर उन्हें मैनपाट की हरियाली पेड़-पौधों के बीच सुकून का एहसास हो रहा है. कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद भी लोग पिकनिक मनाने आ रहे हैं. वहीं ठंड के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. नए साल को देखते हुए शासन-प्रशासन ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details