सरगुजा:अंबिकापुर से बिलासपुर जाने वाली नेशनल हाईवे का हाल बुरा है. कुछ दिनों से हो रही बारिश ने सड़क निर्माण की पोल खोलकर रख दी है. उदयपुर सहित आसपास के लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड पर सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि यहां लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, लेकिन सड़क निर्माण कम्पनी और प्रशासन के लोगों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. ऐसा लगता है कि प्रशासन किसी गंभीर दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है, तब इनकी कुम्भकर्णी नींद टूटेगी. सड़क को देखकर ऐसा लगता है कि यह कोई स्विमिंग पुल है.
नेशनल हाईवे के निर्माण से त्रस्त हुए लोग, प्रशासन लापरवाह - बेतरतीब निर्माण से लोगों का आक्रोश
अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे की पोल जरा सी बारिश में ही खुल गई है. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर प्रशासन और कंपनी की लापरवाही दिख रही है.
सड़क निर्माण की धीमी गति और बेतरतीब निर्माण से लोगों का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शहर में एक तरफ जनपद पंचायत से लेकर वन चौकी तक लगभग 1600 मीटर की सड़क ढलाई के लिए पिछले दो महीने से तैयार है, लेकिन कम्पनी के गैर जिम्मेदाराना रवैये से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. वहीं लोग अपनी दुकानों को असमय बन्द करने के लिए विवश हैं. लोगों की परेशानियों को सुनने के लिए न कोई जनप्रतिनिधि तैयार है और न ही कम्पनी और न प्रशासन के लोग.