सरगुजा:अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जीवनदीप समिति में कर्मचारियों के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां 170 कर्मचारियों के नाम पर वर्षों से कागजों पर भुगतान किया जा रहा है, जबकि हकीकत में यहां महज 65 कर्मचारी ही काम करते हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब कोरोना काल में थम्ब मशीन से हाजिरी लगाने की जगह रजिस्टर में नाम लिखकर अटेंडेंस लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई. खुलासा हुआ कि जिन कर्मचारियों के नाम पर भुगतान हो रहा है, उनमें से 100 से ज्यादा तो गायब हैं और उनका कोई अता-पता ही नहीं. मेडिकल स्टाफ के लोगों ने ही ये जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पीएस सिसोदिया को दी है.
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पीएस सिसोदिया ने बताया कि मामला सामने आने के बाद जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है. जांच समिति इस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल करेगी. जिसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसकी जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तक भी पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है और कड़ाई से जांच करने के आदेश दिए हैं.
तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है कि अस्पताल में एक गिरोह है, जो लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा था. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पीएस सिसोदिया ने डॉक्टर दास के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये भी जांच की जाएगी कि कहीं किसी संदिग्ध की क्राइम हिस्ट्री तो नहीं है.