सरगुजा:लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पटकुरा के दर्जनों ग्रामीण गांव की समस्या को लेकर अंबिकापुर कलेक्टोरेट पहुंचे. कलेक्टर से मिलकर गांव की समस्या से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने कहा कि उनका गांव अत्यंत पिछड़ा है, जिसमें मझवार, कोरवा, पंडो आदिवासियों की लगभग 300 की आबादी है. यहां आज तक एक भी सड़क नहीं बनी है, जिससे यहां के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पूरा क्षेत्र हाथी प्रभावित है. ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों को जान पर खेलकर आवागमन करना पड़ता है. इन्हीं सब बातों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.